नई दिल्ली 30 अप्रैल (वीएनआई) देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण जारी लॉकडाउन के कारण देश के अलग अलग हिस्सों में फंसे लोगो के लिए एयर इंडिया की उड़ाने 15 मई के बाद शुरू हो सकती हैं।
एयरलाइंस ने कहा है कि कुछ घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें मध्य मई के बाद शुरू हो सकती हैं। एयर इंडिया ने अपने पायलटों और केबिन क्रू को मई के मध्य तक कुछ हवाई सेवाएं शुरू करने की तैयारी करने को कहा है। वहीँ हवाई सेवा शुरू करने के लिए ऑपरेशन स्टाफ को मेल भेजा गया है। मेल में कहा गया है कि मई 2020 के मध्य में 25 फीसदी से 30 फीसदी उड़ानें शुरू करने की संभावना है। गौरतलब है कि एक महीने से ज्यादा समय से देश में उड़ाने बंद हैं। 25 मार्च से देश में लॉकडाउन है और तभी से उड़ाने भी बंद हैं।
No comments found. Be a first comment here!