टोरंटो, 18 जून (अनुपमाजैन/वीएनआई) कनाडा की संसद ने एक ऐसा विधेयक पारित किया है जिसके तहत तिल- तिल मर रहे असाध्य रोगो से पीड़ित रोगी डॉक़्टरी सहायता से मृत्यु का वरण कर सकते है.
इस विधेयक को लेकर खासा विवाद चल रहा है. इससे पूर्व देश के उच्चतम न्यायलय ने डॉक्टरो पर से वो पांबदी हटा दी थी जिसके तहत वह असाध्य रोगियो को मृत्यु वरण मे सहायता दे सकते थे. इस विधेयक के पारित होने से कनाडा दुनिया के उन चुनींदा देशो मे शामिल् हो गया है जहा चिकित्सक ऐसे रोगियो को मृत्यु वरण में कानूनी रूप से सहायता दे सकते है. गौरतलब है कि कनाडा के अलावा स्विट्जरलेंड,नीदरलेंड, अल्बानिया, कोलंबिया के साथ साथ जापान मे भी ऐसे रोगियो के लिये मृत्यु वरण मे यह छूट दी गयी है.इसके अलावा अमरीका के वाशिंगटन,केलिफोर्निया,न्युमेक्सिको तथा मॉटाना प्रांतो मे भी यह छूट मिली हुई है.
विधेयक को कनाडा संसद के दोनो सदनो से मंजूरी मिलने के बाद अब इसे गवर्नर जनरल् की मंजूरी मिलते ही विधेयक कानून बन जायेगा. इस तरह की मृत्यु वरण के समर्थको का कहना है कि विधेयक बहुत कड़ा है जिससे ऐसी अवस्था मे तिल् तिल मर रहे बहुत कम रोगियो को ही यह छूट मिल पायेगी,लेकिन सरकार का कहना है कि यह पहला चरण है, धीरे धीरे इस विधेयक का दायरा बढाया जायेगा ,उधर जस्टिन त्रुदो सरकार मे न्याय मंत्री जॉडी विल्सन और स्वास्थय मंत्री जेन फिल्पॉट ने कहा कि विधेयक मे इस बात का पूरा ख्याल रखागया है कि विधेयक का दुरूपयोग नही हो. वीएनआई