नई दिल्ली, 22 नवंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में कोरोना के बढ़ते प्रकोप से बीते 24 घंटे में 501 लोगों की मौत हो हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 45,209 नए केस मिले हैं जबकि 501 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90,95,807 पहुंच गया है। वहीं अब तक 85,21,617 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि इस समय 4 लाख 40 हजार 962 सक्रीय मामले हैं और पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 33 हजार 227 हो गई है।