अहमदाबाद , 10 अगस्त, (वीएनआई) गुजरात के नाडियाड के प्रगतिनगर में देर रात तीन मंजिला इमारत के ढह जाने से 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
गौरतलब है कि गुजरात के कई इलाकों में बारिश का कहर जारी है जिससे कई जगह इमारतें ढह रही हैं। रात से बचाव कार्य जारी है। अहमदाबाद और राजकोट में रात से बारिश जारी है। गोधरा में बारिश से रेलवे प्लेटफार्म पर हर जगह पानी भर गया। इसी बारिश के चलते इमारत भरभराकर गिर गई। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना तुरंत दी गई। 5 लोगों को जीवित निकाल लिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!