श्रीनगर, 14 दिसंबर, (वीएनआई) सीमापार से लगातार जारी घुसपैठ के बीच जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बीते सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों के बस पर हमला कर दिया, जिसमे दो जवान शहीद हो गए है। वहीं इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ आतंकवादियों ने श्रीनगर के बाहरी इलाके जेवान में एक पुलिस कैंप के पास सुरक्षाबलों की बस पर हमला कर दिया। आतंकवादियों ने एक सशस्त्र पुलिस बटालियन के पास बस पर भारी गोलीबारी की। वहीं इस घटना में दो जवान शहीद हो गए हैं और 12 लोग घायल हो गए हैं। जबकि हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद के कश्मीर टाइगर्स ने ली है।
No comments found. Be a first comment here!