नई दिल्ली, 27 जून, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 18,552 नए मामले सामने आए है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में संक्रमण के सर्वाधिक 18,552 नए मामले सामने आए हैं और 384 मरीजों की मौत हो गई है। जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 5,08,953 हैं। जिसमे 1,97,387 सक्रिय मामले हैं, जबकि 2,95,881 ठीक हो गए है और 15,685 लोगों की मौत हो गई है।