नासिक, 13 सितम्बर ( वीएनआई) नासिक और त्र्यंबकेश्वर में चल रहे सिंहस्थ कुंभ मेले में दूसरा शाही स्नान सकुशल संपन्न हो गया। रविवार सुबह से लाखों लोगों ने पवित्र डुबकी लगाई। सुबह तपोभवन से रामकुंड तक शाही यात्रा निकली जिसमें हजारों की संख्या में महंत, तीनों वैष्णव अखाड़ों - निर्मोही, निर्वाणी और दिगंबर के संत शामिल हुए, ।इस दौरान लगातार बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं के जोश पर कोई असर नहीं पड़ा।
शाही स्नान रविवार सुबह 4 बजे राम कुंड पर शुरू हुआ। इसके गवाह देश के अलग-अलग हिस्सों से राम कुंड, राम घाट और स्नान की अन्य जगहों पर पहुंचे लाखों श्रद्धालु बने।
शाही स्नान से पहले भव्य शाही यात्रा निकाली गई। नासिक के राम कुंड और त्र्यंबकेश्वर से निकली शाही यात्रा में बड़ी संख्या में अखाड़ों के साधु-संतों ने हिस्सा लिया और इसके बाद पवित्र डुबकी लगाई। त्र्यंबकेश्वर में 10 शैव अखाड़ों के संत ऐसी ही यात्रा निकाली और शाही स्नान के लिए पहुंचें। शाही स्नान के बाद लाखों श्रद्धालुओं को स्नान करने की अनुमति दी जा रही है , जो देर रात तक चलेगा।
इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था लेकिन बैरिकेड लगाने में थोड़ी ढील दी गई थी। 29 अगस्त को पहले शाही स्नान में सख्त बाड़बंदी (बैरिकेडिंग) को स्थानीय लोगों और पर्यटकों की तरफ से काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था।
बाधाओं को हटाने में दी गई इस छूट की वजह से पर्यटकों और लोगों का हुजूम रविवार को शहर पहुंचा। इनमें आस-पास के जिलों के साथ-साथ देश के अन्य इलाकों और विदेश से आए लोग भी शामिल थे।
तीसरा और अंतिम शाही स्नान 18 सितंबर को नासिक और 25 सितंबर को त्र्यंबकेश्वर में होगा।