जयपुर/नई दिल्ली, 12 अक्टूबर(वीएनआई)रूस ने राजस्थान के विकास में सहयोग ्देने का आश्वासन दिया है.भारत यात्रा पर आये रूस के उद्योग एवं व्यापार मंत्री श्री डेनिस मन्तुरोव ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को भरोसा दिलाया है कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था के विकास में रूस जरूरी सहयोग मुहैया कराएगा।
श्री मन्तुरोव के नेतृत्व में जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर रूसी अधिकारियों एवं उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात कर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास, खनिज, शहरी विकास, प्रदूषण नियंत्रण, रक्षा निर्माण, भारी मशीनरी एवं इंजीनियरिंग के क्षेत्र में रूस और राजस्थान के बीच सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। प्रतिनिधिमण्डल में रूस के उद्योग एवं व्यापार मंत्रालय के विदेशी आर्थिक सम्बन्ध विभाग के निदेशक श्री एलेक्सी गोस्पोदारेव एवं बिजनेस रशिया के अध्यक्ष श्री एलेक्सी रिपिक भी शामिल थे।
श्रीमती राजे ने वार्ता के दौरान कहा कि रूस की ही तरह राजस्थान की अर्थव्यवस्था में भी इंजीनियरिंग और खनन महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान इंजीनियरिंग उद्योग में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यहां ओटोमोटिव उद्योग में तेजी से विस्तार हो रहा है। रूस की भारी मशीनरी कंपनियों के लिये यहां निवेश के भरपूर अवसर हैं। एक-दूसरे का सहयोग इन क्षेत्रों को और मजबूत कर सकता है।
राजस्थान सरकार के प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान रेलवे नेटवर्क और राजमार्गों की दृष्टि से भारत में दूसरे स्थान पर है। विद्युत के मामले में हम सरप्लस हैं और नवीनीकृत ऊर्जा में हम पूरे विश्व में आगे हैं। हम भारत का चौथाई क्रूड ऑयल उत्पादन कर रहे हैं।
श्रीमती राजे ने कहा कि राजस्थान आईटी के क्षेत्र में तेजी से कदम बढ़ा रहा है। रूसी कम्पनियों की इस क्षेत्र में भागीदारी महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। उन्होंने कहा कि हम स्टार्टअप में निवेश की महत्ता को समझते हैं। इसके लिए हमने एक स्टार्टअप पॉलिसी बनाई है। राजस्थान के जरिये रूसी कंपनियां दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और ग्रेटर मुम्बई तक उपभोक्ता बाजारों में पहुंच बना सकती हैं।
मुख्यमंत्री ने राजस्थान में रक्षा प्रौद्योगिकी की सम्भावनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि रूस रक्षा उपकरणों के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निर्यातक है, जबकि भारत एक बड़ा उपभोक्ता। उन्होंने रूस की कम्पनियों को राजस्थान में रक्षा उपकरणों के क्षेत्र में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष श्री सीएस राजन एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग श्री उमेश कुमार उपस्थित थे।वी एन आई