नई दिल्ली,3 अक्टूबर (सुनीलकुमार/वीएनआई) मशहूर फिल्म शोले का डॉयलॉग 'अरे ओ सांभा, गंदगी पर कितना जुर्माना रखे है सरकार,और उसके गिरोह के डाकू सांभा का जबाव - सरदार पूरे 500 रुपये... या फिर फिल्म दीवार के मशहूर 'मॉ' के डॉयलॉग की तर्ज ऐसा ही एक डॉयलॉग' क्या है तुम्हारे पास ? मेरे पास टायलट है.' फिल्मी तर्ज पर चलाये जा रहे रेलवे के अनूठा स्वच्छता अभियान के पोस्टरो ने इन दिनो धूम मचा रखी है'गब्बर सांभा,बाबू मोशाय' जैसे मशहूर डॉयलॉगो पर आधारित स्वच्छता अभियान वाले पोस्टर इन दिनो कोलकाता स्थित हावड़ा स्टेशन पर खासा खबरो मे है
दिलचस्प यह है कि पोस्टरों में गब्बर की तस्वीर छापी गई है। जिस तरह से फिल्म में गब्बर गांवों की पहाडिय़ों पर अपने डकैत साथियों के साथ बैठा दिखाई देता है और यह सवाल्पूछ रहा है, यही नहीं, 'शोले' के अलावा राजेश खन्ना की मशहूर फिल्म 'आनंद' और अमिताभ बच्चन की 'दीवार' फिल्म के डायलॉग से भरे पोस्टर भी चस्पां हैं। "कब कौन कहा कूड़ा गिरायेगा, कोई नही बता सकता है जहापनाह" और इसी तरह दीवार फिल्म के मशहूर डॉयलॉग "क्या है तुम्हारे पास मेरे पास मॉ है".एक रेल यात्री के अनुसार रेलवे स्टेशन पर खड़े यात्री इन डॉयलॉग को पढ कर अपने आस पास गंदगी नही बिखेरने की सोचते जरूर है'सूत्रो के अनुसार इस अभियान के यहा सफल होने के बाद इसे देश भर मे लागू होने पर विचार किया जा रहा है.
इस मुहिम की चर्चा देश भर में की जा रही है। रेलवे सूत्रो के अनुसार हावड़ा रेलवे डिविजन ने स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत ऐसे ही लोगों को जागरूक करने के लिए यह अंदाज चुना है। इनमेंं लोकप्रिय फिल्मों के डायलॉग को इस सफाई अभियान से जोड़कर दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर इन पोस्टर्स की तस्वीरें वायरल हो गईं।
सूत्रो के अनुसार अगले दो माह तक देश भर के स्टेशनों पर ऐसे पोस्टर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 70 फीसदी यात्री स्टेशन परिसर और रेल पर सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं। रेलवे की कोशिश उन्हें घर जैसा अहसास कराने की है ताकि वे इसे अपना घर समझें। सफाई के प्रति जागरूक बनाने का यह अभियान खासा जोर पकड़ गया है.वी एन आई