नई दिल्ली,११ अक्टूबर (अर्चनाउमेश/वीएनआई)साफ,बेदाग और दमकती त्वचा... हरेक का ख्वाब होता है, उम्र चाहे कुछ भी हो स्वस्थय दमकती त्वचा सभी पा सकते है। हमारे चेहरे पर एक्ने, मुंहासे, काले धब्बे, अंडर आई सर्कल आदि त्वचा को खराब लुक देते हैं। लेकिन महज कुछ ही घंटो मे कुछ प्राकृतिक नुस्खों का इस्तमाल कर हम सभी पा सकते है दमकती हुई त्वचा. बस करना यह है...
अपने चेहरे को धोएं- अपने चेहरे को नियमित ठंडे पानी से दिन मे कई बार धोये। यह चेहरे से गंदगी और मृत् त्वचा को बाहर निकालेगा। जब भी बाहर से आएं तो अपने चेहरे को क्लींजर से साफ करें। अगर चेहरे पर पिंपल हैं तो एंटीबैक्टीरियल क्लींजर का प्रयोग करें जिससे पोर्स खुल जाएं और गंदगी साफ हो जाए। 2. गरम कपडे़ से चेहरे पर भाप लें- साफ तौलिये को गरम पानी में भिगोएं और निचोड़ कर तुरंत ही अपने चेहरे पर तब तक लगाएं रखें जब तक उसका भाप त्वचा में समा ना जाए। यह स्टीमिंग का एक बेहतर उपाय है जिससे चेहरे के पोर्स खुलेंगे, गंदगी साफ होगी और डेड स्किन हटेगी। 3. अपने हाथों को धोएं- अपने चेहरे को कभी भी गंदे हाथों से ना छुएं। मुंह धोते समय अपने हाथों को सबसे पहले साफ करें क्योंकि हाथों में बैक्टीरिया होते हैं। 4. शुगर स्क्रब- प्राकृकित रूप से त्वचा निखारने के लिये आपको हफ्ते में एक बार अपने चेहरे पर स्क्रब लगा कर सफाई करनी चाहिये। इसके लिये चीनी का प्रयोग कीजिये, बस एक चम्मच चीनी में थोड़ा सा पानी मिला कर स्क्रब करें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। 5. नींबू रगडे़- अगर आपके चेहरे पर मुंहासे या एक्ने है और आपको साफ तथा चमकती हुई त्वचा चाहिये तो नींबू का प्रयोग कीजिये। हफ्ते में एक बार नींबू के छिलके को अपने चेहरे पर जरुर रगड़िये और देखिये कि आपको कैसे मुंहासों से छुटकारा मिलता है. बेसन, दूध और कच्ची हल्दी से चेहरा और पूरे शरीर को साफ करने से भी चेहरेको नया निखार मिलता है. चंदन,संतरे और अनार्जैसे फल्प के छिलको का लेप भी चेहरे को दमकता बनाता हैघरेलू उबटऩ भी चेहरे को दमकता बनाता है.इस के अलावा दो चम्मच दही, कुछ बूंद नीबू का रस शहद के साथ मिला कर चेहरे और गर्दन पर् पंद्रह मिनट् तक सप्ताह मे तीन चार बार लगाये.वी एन आई