नई दिल्ली, 2 जुलाई । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को रायबरेली जिले में पांच लोगों की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये की राहत राशि देने का ऐलान किया।
आदित्यनाथ ने पुलिस महानिरीक्षक से अपराधियों को 10 दिनों के भीतर पकड़ने का आदेश दिया।
रायबरेली जिले में 26 जून की रात को दो गुटों के बीच झड़प में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और दो को जिंदा जला दिया गया था।
ऐसा कहा जा रहा है कि यह झड़प दो गुटों के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी का परिणाम है।--आईएएनएस