नई दिल्ली 22 दिसंबर (वीएनआई) नई दिल्ली २२ दिसंबर (वीएनआई) डीडीसीए (दिल्ली एवं जिला किक्रेट एसोसिएशन)में हुए कथित घोटाले के तथा दिल्ली सचिवालय में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी के मद्देनज़र दिल्ली सरकार ने आज विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इस बारे में कल जानकारी दी थी ।
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा था,'दिल्ली कैबिनेट ने बैठक में निर्णय लिया है कि डीडीसीए मामले में जांच कमीशन बैठाया जाएगा। इसके अलावा विधासभा का विशेष सत्र भी बुलाने पर सहमति बनी है। यह सत्र मंगलवार से शुरू होगा जिसमें डीडीसीए के अलावा दिल्ली सचिवालय पर सीबीआई छापे को लेकर चर्चा होगी।
इस संबंध में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कल कहा था कि कि डीडीसीए घोटाले की जांच के लिए मंत्रिमंडल ने जांच अयोग बनाने का निर्णय किया है। यह जांच आयोग घोटाले से जुड़े सभी पक्षों की जांच करेगा। उन्होंने कहा कि इससे संबंधित प्रस्ताव मंगलवार से बुलाये जा रहे विधानसभा के विशेष सत्र में पारित कराया जाएगा। फिलहाल यह जांच आयोग एक सदस्यीय होगा। लेकिन विधानसभा में जांच आयोग से संबंधित पक्षों पर विस्तृत चर्चा के बाद इसके गठन, समय-सीमा एवं अन्य संबंधित बातों पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सदन में सीबीआई की छापेमारी के विरोध में भी प्रस्ताव पारित किया जाएगा। साथ ही डीडीसीए मुददे पर सरकार द्वारा गठित सांघी समिति की रिपोर्ट भी इसी जांच आयोग को सौंप दी जाएगी