गुवाहाटी, 11 अप्रैल (वीएनआई)। असम विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहे है। दूसरे चरण में राज्य की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान डाला जा रहा है।
राज्य में दूसरे चरण के तहत कुल 1,04,35,277 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 50,44,051 महिलाएं हैं। चुनावी मैदान में 525 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें 48 महिलाएं हैं। राज्य के 12,699 मतदान केंद्रों में मतदान होगा।गौरतलब है राज्य में पहले चरण के चुनाव में 65 विधानसभा सीटों पर चार अप्रैल को 83.20 प्रतिशत मतदान हुआ था। असम में कुल 126 विधानसभा सीटें हैं।