नई दिल्ली 09 जून, (वीएनआई), हिंदुस्तान इन्सेक्टिसाइड्स लिमिटिड (HIL) ने 02 केमिकल इंजीनियर एवं जूनियर असिस्टेंट की भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए है। इच्छुक उम्मीदवार 13 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं.
पद का नाम: केमिकल इंजीनियर
पदों की संख्या: 01
वेतनमान: 16400-40500 रुपये
आयु सीमा : 40 वर्ष
पद का नाम: जूनियर असिस्टेंट
पदों की संख्या: 01
वेतनमान: 6370-17620 रुपये
आयु सीमा : 40 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता :
केमिकल इंजीनियर के लिए : केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री साथ में केमिकल फैक्ट्री में दो वर्ष का अनुभव ।
जूनियर असिस्टेंट के लिए : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक और साथ में दो वर्ष का अनुभव।
अधिक जानकारी के लिए यंहा देखे:-
www.hil.gov.in/writereaddata/Recruitment-PWD.pdf