नई दिल्ली, 18 अक्टूबर, (वीएनआई), डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर हॉस्पिटल, दिल्ली ने 25 जूनियर रेजिडेंट के पदों के लिए आवेदन मंगवाए है। इच्छुक उम्मीदवार 21 अक्टूबर को साक्षात्कार के लिए सम्बंधित अस्पताल में जा सकते हैं.
पद का नाम: जूनियर रेजिडेंट
पद संख्या : 25
वेतनमान: 15600-39100 रुपये
आयु सीमा : 30 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता : किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से MBBS , और रजिस्ट्रेशन के साथ इंटरशिप।
चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा।
अधिक जानकारी के लिए यंहा देखे:-
delhi.gov.in/wps/wcm/connect/DOIT_DBSAH/dbsah/what_is_new/walkin+interview+for+the+post+of+junior+resident+held+on+21+october+2016