नई दिल्ली, 28 अगस्त (वीएनआई)। रियो ओलम्पिक से पदक जीतकर लौटीं पी. वी. सिंधु और साक्षी मलिक सहित इस वर्ष के राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए नामांकित खिलाड़ियों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम अपने आवास पर मुलाकात की।
खेल मंत्री विजय गोयल की मौजूदगी में खेल रत्न के लिए नामांकित सिंधु, मलिक, जीतू राय और दीपा कर्माकर के अलावा ध्यानचंद अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड और तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार के लिए नामांकित खिलाड़ियों ने भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की। हर वर्ष दिए जाने वाले ये राष्ट्रीय पुरस्कार सोमवार को प्रदान किए जाएंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी खिलाड़ियों को यह पुरस्कार प्रदान करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों से मुलाकात के बाद ट्वीट किया हमारे खिलाड़ी हमारा अभिमान हैं! अर्जुन अवार्ड विजेता खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें बधाई दी।प्रधानमंत्री ने अगले ट्वीट में लिखा, आपसे मिलकर खुशी हुई पी. वी. सिंधु। आपने जो उपलब्धि हासिल की है उस पर हर भारतीय को गर्व है। प्रधानमंत्री ने पहली बार ओलम्पिक की जिम्नास्ट स्पर्धा के फाइनल तक पहुंचने वाली दीपा पर लिखा, "बधाई दीपा कर्माकर। आपने पूरे देश का दिल जीत लिया है। वहीं रियो ओलम्पिक में भारत के पदकों का खाता खोलने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक पर प्रधानमंत्री ने लिखा, "साक्षी आप देश में न जाने कितने लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी हैं। भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं।"
उल्लेखनीय है कि सिंधु जहां बैडमिंटन स्पर्धा में रजत जीतने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बनीं, वहीं साक्षी ओलम्पिक पदक दिलाने वाली देश की पहली महिला पहलवान बनीं। मामूली अंतर से पदक से चूक गईं दीपा कर्माकर के कोच बिशेश्वर नंदी भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा, एथलेटिक्स कोच नागपुरी रमेश और मुक्केबाजी कोच सागर मल धयाल के साथ द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए चुना गया है।
राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का आधार बन चुके अजिंक्य रहाणे को तीरंदाज रजत चौहान, धाविका ललिता बाबर, बिलियर्ड्स खिलाड़ी सौरभ कोठारी, मुक्केबाज शिवा थापा, फुटबाल खिलाड़ी सुब्रत पॉल, हॉकी स्टार वी. आर. रघुनाथ और रानी रामपाल, निशानेबाज गुरप्रीत सिंह, अपूर्वी चंदेला, टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत घोष, महिला पहलवान विनेश फोगट और पुरुष पहलवान अमित कुमार, पैरा एथलीट संदीप सिंह मान और विरेंदर सिंह को अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है। वहीं एथलीट सत्ती गीता को हॉकी खिलाड़ी सिल्वेनस डुंगडुंग और रोवर राजेंद्र प्रह्लाद शेल्के के साथ ध्यानचंद अवार्ड दिया जाएगा।