्दिल्ली 24 अक्टूबर (वीएनआई)बंगाल की खाड़ी से उठ रहा विनाशकारी चक्रवात 'दाना' तेज़ी से ओडिशा की ओर बढ़ रहा है। इस तूफान के कारण ओडिशा के तटीय इलाकों में भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 'दाना' चक्रवात रात लगभग 2 बजे ओडिशा के तट से 120 किमी/घंटा की रफ्तार से टकरा सकता है। सरकार ने तूफान से निपटने के लिए राहत एवं बचाव कार्यों को सक्रिय कर दिया है। अब तक 10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा चुका है, और विभिन्न एजेंसियों ने आपातकालीन तैयारी शुरू कर दी है।
इस चक्रवात का असर ओडिशा के अलावा पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, और पूर्वोत्तर के सात राज्यों पर पड़ने की संभावना है। भद्रक जिले में हालात काफी गंभीर हो सकते हैं, जहाँ पहले से ही बारिश शुरू हो चुकी है और समुद्र तट पर चेतावनी झंडे लगाए गए हैं। पुरी और कोणार्क के प्रमुख मंदिरों को श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है, और स्कूल-कॉलेजों को 25-26 अक्टूबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ की 19 टीमें और ओडीआरएएफ की 51 टीमें तैनात की हैं। इसके साथ ही बिजली अव्यवस्था से निपटने के लिए 700 गैंगमैन भी तैनात किए गए हैं। पश्चिम बंगाल में भी व्यापक तैयारी की जा रही है, जहाँ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। इसरो भी अपने सैटेलाइट्स की मदद से चक्रवात की हर गतिविधि पर निगरानी रख रहा है।
इस स्थिति में लोगों से अपील की जा रही है कि वे तटीय इलाकों से दूर रहें और सुरक्षा केंद्रों में शरण लें।
No comments found. Be a first comment here!