ब्रसेल्स 14 दिसंबर (वीएनआई) तुर्की को यूरोपियन यूनियन में शामिल करने के लिए हो रही बातचीत के सिलसिले में सोमवार को ब्रसेल्स में आर्थिक और मौद्रिक नीति पर चर्चा के लिए चैप्टर 17 की शुरुआत होगी.
28 सदस्यों वाले यूरोपियन यूनियन ने तुर्की की प्रस्तावित सदस्या पर चर्चा के लिए नए सिरे से बातचीत पर सहमति जताई थी. गौरतलब है कि तुर्की यूरोपियन यूनियन में शामिल होने का दावेदार देश है। तुर्की नाटो का भी सदस्य देश है। तुर्की विश्व का अकेला ऐसा देश है जो कि 99% मुस्लिम जनसंख्या के बावजूद वहां के संविधान के अनुसार धर्मनिरपेक्ष है
सदस्य देश साइप्रस विवाद और तुर्की के मानवाधिकार रिकॉर्ड की वजह से तुर्की की सदस्यता को लेकर 2005 में शुरू हुई इस चर्चा में काफ़ी कम प्रगति हुई है.