संयुक्त राष्ट्र २८ अगस्त (वीएनआई न्यूज)लीबिया में विभिन्न गुटो के बीच जारी खूनी संघर्ष के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सभी पक्षो से लीबिया में तुरंत संघर्ष विराम लागू करने अन्यथा व्यापक स्तर पर प्रतिबंधों का सामना करने की चेतावनी दी है.परिषद के सदस्यों ने कल रात एक अहम प्रस्ताव पारित करके त्रिपोली और बेनग़ाज़ी जैसे शहरों में लड़ाई बढ़ने पर चिंता जताई है.
वहां उग्रपंथी गुटों, लड़ाकुओं और सेना के विभिन्न गुटों के बीच जारी भीषण संघर्ष के बीच सुरक्षा परिषद ने सभी पक्षों से अपील की है कि वे राजनीतिक वार्ता के ज़रिए लीबिया में स्थिरता लाने की दिशा में काम करें साथ ही इस प्रस्ताव में उन सभी लोगों और गुटों पर प्रतिबंध की कडी चेतावनी भी दी गई है जो \'लीबिया की सुरक्षा के लिए ख़तरा पैदा कर रहे हैं या राजनीतिक बदलाव को नुक़सान पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं\'ऐसे लोगों या गुटों की संपत्ति फ़्रीज़ की जा सकती है या उन पर यात्रा से जुड़े प्रतिबंध भी लग सकते हैं.
संयुक्त राष्ट्र में लीबिया के राजदूत ने इस प्रस्ताव को अंत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए चेतावनी दी कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो लीबिया में जल्दी ही पूरे गृह युद्ध जैसी स्थिति बन सकती है.
वहीं लीबिया में संयुक्त राष्ट्र के सहायता कार्यक्रम के प्रमुख तारिक़ मित्री ने बताया कि आतंकवादी गुटों का बढ़ना वहाँ एक ज़मीनी हक़ीक़त बन चुका है. साथ ही उनके मुताबिक़ सरकार के पास इनका सामना करने की सीमित क्षमता ही है जिसके चलते लीबिया में ख़तरा लगातार बढ़ता जा रहा है.
लेकिन काफी लोग प्रतिबंधों की चेतावनी के बावजूद वहा हालात मे कोई सुधार आने को लेकर आशंकित है, दूसरी तरफ इस प्रस्ताव को लेकर आशान्वित एक पक्ष का यह भी मानना है कि इससे बाहरी ताकते व गुट सतर्क हो सकते है जो लीबिया में विरोधी गुटों को मदद पहुँचा रहे हैं.
शोभना, वीएनआई