वॉशिंगटन, 10 मई, (वीएनआई) ईरान को अमेरिका ने चेतावनी देते हुए कहा है कि कोई अमेरिकी हितों या नागरिकों पर किसी भी प्रकार हमला करता है उसका त्वरित और निर्णायक जवाब दिया जाएगा।
अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा, ‘तेहरान में सत्ता को यह समझना चाहिए कि यदि वे या उनकी ओर से कोई ओर अमेरिकी हितों या नागरिकों के खिलाफ किसी भी प्रकार से हमला करता है तो अमेरिका त्वरित एवं निर्णायक कार्रवाई करके उसका जवाब देगा। उन्होंने कहा, ‘ईरान को हमारे संयम को संकल्प की कमी समझने की भूल नहीं करनी चाहिए। अभी तक ईरानी शासन ने हिंसा का विकल्प चुना है और हम तेहरान के उन लोगों से शासन का यह व्यवहार बदलने की अपील करते हैं जो तनाव कम करके समृद्ध भविष्य की राह देखते हैं।’
No comments found. Be a first comment here!