जिनेवा, 10 सितम्बर, (वीएनआई) संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की प्रमुख मिशेल बैचलेट ने बीते सोमवार को भारत और पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने को कहा कि कश्मीर के लोगों के मानवाधिकार का सम्मान और रक्षा की जाए।
जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने के बाद भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की उच्चायुक्त बैचलेट ने कहा कि उनके कार्यालय को नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ की मानवाधिकार स्थिति को लेकर रिपोर्ट मिल रही है। उन्होंने 42वें सत्र के उद्घाटन भाषण में कहा मैं भारत सरकार के हाल के कदमों से कश्मीरियों के मानवाधिकार पर पड़े प्रभाव को लेकर अत्यंत चिंतित हूं जिसमें इंटरनेट संचार और शांतिपूर्ण सभा पर पाबंदी के अलावा स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जाना शामिल है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि असम में एनआरसी का सत्यापन लोगों को राष्ट्रविहीन न करे। गौरतलब है जम्मू कश्मीर से भारत सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के निर्णय के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है।
No comments found. Be a first comment here!