बैंकॉक, 09 जनवरी, (वीएनआई) संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग ने कहा कि 18 साल की सऊदी युवती के शरण के अनुरोध पर विचार करने में कई दिन लगेंगे।
गौरतलब है रहाफ मोहम्मद अल कुनून ने इस्लाम छोड़ने के कारण परिवार से जान का खतरा होने की बात कह अपने देश वापस भेजे जाने का विरोध किया था। वह कुवैत से विमान से अपने परिवार से बचकर बैंकॉक के मुख्य हवाई अड्डे पर पहुंची थी। कुनून ने आरोप लगाया है कि उसके परिवार ने उसका शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया। युवती ने कहा कि उसने ऑस्ट्रेलिया में शरण लेने की योजना बनाई थी। उसे डर है कि अगर थाई आव्रजन अधिकारी वापस भेजते हैं तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। वहीं यूनएचसीआर की देखरेख में सोमवार को उसे हवाई अड्डा से जाने की अनुमति दे दी। उस लड़की ने होटल के एक कमरे में खुद को कैद कर लिया था। यूनएचसीआर ने एक बयान में कहा, ‘मामले पर विचार करने और अगला कदम उठाने में कई दिन लग सकते हैं।
No comments found. Be a first comment here!