संयुक्त राष्ट्र, 16 अगस्त, (वीएनआई) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषदमें चीन और पाकिस्तान की मांग पर जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के भारत के कदम पर आज चर्चा होगी।
राजनयिकों ने कहा कि सुरक्षा परिषद के मौजूदा अध्यक्ष पोलैंड ने इस मुद्दे को चर्चा के लिए आज सुबह 10 बजे सूचीबद्ध किया है। सुरक्षा परिषद में कश्मीर मसले पर चर्चा अपने आप में काफी दुर्लभ मामला है। पिछली बार 1965 में इस मसले पर सुरक्षा परिषद की पूर्ण बैठक में चर्चा हुई थी। आज होने वाली बैठक पूर्ण बैठक नहीं मानी जा रही है, बल्कि इसे बंद कमरे में चर्चा का नाम दिया जा रहा है। वहीं पाकिस्तान कश्मीर मसले के अंतरराष्ट्रीयकरण की कोशिश में लगा हुआ है। जबकि भारत को कश्मीर मसले पर अंतरराष्ट्रीय दखल मंजूर नहीं है। गौरतलब है यह मांग ऐसे समय उठाई गई है जब हॉन्ग कॉन्ग में 10 हफ्तों से चल रहे लोकतंत्र समर्थकों के प्रदर्शन का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठने वाला है। क्योकि संयुक्त राष्ट्र ने इसपर अहम बैठक बुलाने का फैसला किया है।
No comments found. Be a first comment here!