संयुक्त राष्ट्र, 30 मई (वीएनआई)| मानवीय मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को सीरिया के इदलिब में सुरक्षा और मानवीय स्थिति पर चिंता जाहिर की।
संयुक्त राष्ट्र के अंडर सेक्रेटरी जनरल और आपातकाल राहत समन्वयक मार्क लोकॉक ने सुरक्षा परिषद को बताया, "इदलिब की स्थिति चिंताजनक है, जहां हवाई हमलों, सशस्त्र समूहों के बीच संघर्षो, अत्यधिक भीड़-भाड़ और बुनियादी सुविधाओं में अत्यधिक कमी के कारण पलायन करके वहां आने वाले विस्थापितों और वहां पहले से ही रह रहे समुदायों की परेशानियां और गंभीर हो गई हैं। उन्होंने कहा मार्च के बाद से 80,000 से अधिक नए विस्थापित लोग इदलिब पहुंच चुके हैं। लोकॉक ने कहा कि इदलिब में आए अधिकांश नए लोग उत्तरी ग्रामीण होम्स से आए हैं। इस इलाके में संघर्ष के बढ़ने के बाद इस महीने की शुरुआत में करीब 35,000 लोग विस्थापित हुए थे।
No comments found. Be a first comment here!