यांगून, 24 अगस्त (वीएनआई)| म्यांमार में बीते तीन दिनों में एन1एन1 वायरस यानी स्वाइन फ्लू से तीन और लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद बुधवार तक मृतकों की संख्या बढ़कर 33 हो गई।
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, देशभर में 21 जुलाई के बाद से स्वाइन फ्लू से 300 से अधिक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं, 210 मरीजों को पहले ही इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं जुलाई में म्यांमार में एच5एन1 यानी बर्ड फ्लू से 5,000 मुर्गियों को मार दिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!