कैनबरा, 24 अगस्त, (वीएनआई) ऑस्ट्रेलिया के नये प्रधानमंत्री के रूप में वित्तमंत्री स्कॉट मॉरिसन को चुना गया है जो मैलकम टर्नबुल का स्थान लेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 11 साल में अपना छठा प्रधानमंत्री चुना है।
मैलकम टर्नबुल के करीबी सहयोगी मॉरिसन पार्टी के भीतर हुए मतदान में 40 के मुकाबले 45 वोटों से जीते। टर्नबुल की एक अन्य सहयोगी विदेश मंत्री जुली बिशप भी इस पद के लिए दौड़ में थीं, लेकिन वह पहले ही चरण के दौड़ में बाहर हो गईं। इसके अलावा पूर्व गृहमंत्री पिटर डटन का नाम भी काफी चर्चाओं में था।
मैलकम टर्नबुल ने इससे पहले कहा, उन्हें एक याचिका मिली है, जिसमें कहा गया है कि उन्होंने अपनी पार्टी में बहुमत खो दिया है। ऐसे में उनकी पार्टी नया नेता चुनने का फैसला कर चुकी है।' गौरतलब है पिछले हफ्ते अविश्वास प्रस्ताव के बाद लेबर पार्टी ने फिर से सीनेट में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है और आकस्मिक चुनाव कराए जाने का ऐलान किया है।
No comments found. Be a first comment here!