मास्को, 8 फरवरी (वीएनआई)। दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन में संघर्ष विराम पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने तत्काल बहाली की अपील की है।
क्रेमलिन के बीते मंगलवार को बताया कि दोनों नेताओं ने एक टेलीफोन वार्ता के दौरान दोनबास क्षेत्र में यूक्रेन के सरकारी बलों और स्थानीय लड़ाकों के बीच सशस्त्र संघर्ष में हाल में बढ़ोतरी पर गंभीर चिंता जताई। पुतिन ने मर्केल से कहा कि इससे यूक्रेन की मिंस्क समझौते को लागू करने में बाधा डालने के इरादे का साफ पता चलता है। वह अपनी 'विध्वंसक' गतिविधियों को छिपाने के लिए नॉरमैंडी प्रारूप का दुरुपयोग कर रहा है।
उल्लेखनीय है कि नॉरमैंडी प्रारूप चार देशों-फ्रांस, जर्मनी, रूस व यूक्रेन का समूह है, जिसका लक्ष्य पूर्वी यूक्रेन के संघर्ष का हल निकालना है। क्रेमलिन के अनुसार, पुतिन और मर्केल के बीच यूक्रेन संकट के शांतिपूर्ण समाधान को बढ़ावा देने के लिए राजनयिक प्रयासों को बढ़ाने और नॉरमैंडी समूह बैठकें आयोजित करने पर सहमति बनी।