बिआरित्ज, 26 अगस्त, (वीएनआई) जी-7 समिट हिस्सा लेने फ्रांस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी आज सम्मलेन से इतर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच कश्मीर मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले ही जम्मू कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच हस्तक्षेप की पेशकश की थी। वहीं अमेरिकी की ओर से कहा गया था हम चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच के संबंध बेहतर हो। कश्मीर में आर्टिकल 370 को हटाना भारत का आंतरिक फैसला है, लेकिन इसके क्षेत्रीय प्रभाव हैं। ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप यह जानना चाहते हैं कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी किस तरह से क्षेत्रीय तनाव को कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी अपना बहरीन दौरा समाप्त कर बीते रविवार को ही फ्रांस पहुंचे हैं, प्रधानमंत्री मोदी जी-7 समिट में पर्यावरण, जलवायु, समुद्र, डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन जैसे अहम मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे। वहीं फ्रांस पहुंचने पर प्रधानमंत्रीमोदी ने सबसे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से मुलाकात की, जोकि हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं।
No comments found. Be a first comment here!