न्यूयॉर्क, 24 सितम्बर, (वीएनआई) एक सप्ताह के अमेरिकी दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र के दौरान आज न्यूयॉर्क मेंअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच द्विपक्षीय वार्ता के दौरान ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान जब भी एक दूसरे से मिलेंगे। उन्हें भरोसा है कि इस मीटिंग से बहुत सारी अच्छी चीजें सामने आएंगी। ट्रंप ने आगे मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वो एक महान सज्जन और महान नेता हैं। मुझे याद है कि भारत पहले बहुत बिखरा हुआ था। वहां बहुत सारा विघटन हुआ, लड़ाई हुई और उन्होंने सबको एक साथ ला दिया। एक पिता की तरह वो सब चीजें साथ लेकर आए। शायद वह भारत के पिता हैं। हम उन्हें भारत का पिता कहेंगे।
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि पीएम मोदी रॉकस्टार एलविस प्रेस्ली की तरह लोकप्रिय हैं। मैं मोदी को बहुत पसंद करता हूं। इन दोनों नेताओं ने कहा कि आने वाले समय में जल्द ही एक व्यापार समझौता करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं ट्रम्प का शुक्रगुज़ार हूं कि वह ह्यूस्टन आए। वह मेरे दोस्त हैं लेकिन वह भारत के भी अच्छे दोस्त हैं। गौरतलब है कि ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' इवेंट में मंच साझा करने के 36 घंटे बाद दोनों नेता फिर से मिल रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!