नई दिल्ली, 11 अगस्त, (वीएनआई) भारत और अमेरिका के बीच रक्षा सहयोग को लेकर दोनों देशो के रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और जिम मटीज जल्द ही हॉटलाइन पर एक दूसरे से संपर्क कर सकेंगे।
सरकार के सूत्रों की ओर आ रही जानकारी के अनुसार दोनों नेताओं के बीच वैश्विक सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर रियल टाइम कम्यूनिकेशन और सेनाओं के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने के मकसद से यह फैसला लिया गया है। वहीं इससे जुड़ी घोषणा छह सितंबर को होने की उम्मीद है।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार भारत इस बात पर रजामंद हो गया है कि दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच एक पूरी तरह से समर्पित हॉटलाइन की सख्त जरूरत है। इस हॉटलाइन को शुरू करने का मकसद नौकरशाही से जुड़ी लाल फीताशाही को खत्म करने के साथ ही द्विपक्षीय और बहुपक्षीय संबंधों की अहमियत से जुड़े मुद्दों पर लगातार बातचीत को बढ़ावा देना है। गौरतलब है इस तरह की हॉटलाइन के बीच पहली बार प्रस्ताव अमेरिका की ओर से साल 2008 में दिया गया था। लेकिन उस समय अमेरिका के इस प्रस्ताव को नजरअंदाज कर दिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!