सोल, 17 अगस्त, (वीएनआई) उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग-उन ने एक बार फिर अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘शत्रुतापूर्ण ताकतें’ नाकाबंदी कर कोरियाई जनता को बर्बाद करना चाहती हैं।
गौरतलब है अमेरिका प्रतिबंधों के जरिए परमाणु कार्यक्रम को लेकर प्योंगयांग पर दबाव बरकरार रखे हुए है। किम और अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने इस साल जून में सिंगापुर में ऐतिहासिक बैठक की थी। लेकिन तब से संबंधों के आगे बढ़ने की दिशा में ज्यादा प्रगति नहीं हुई है और उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर पूर्ण परमाणु नि:शस्त्रीकरण के लिए ‘गैंगस्टर की तरह मांग’ करने का आरोप लगाया है। वहीं किम ने कहा कि ‘शत्रुतापूर्ण ताकतें’ कोरियाई जनता को प्रतिबंधों और नाकाबंदी के जरिए बर्बाद करना चाहती है।
No comments found. Be a first comment here!