रोम, 11 जनवरी (वीएनआई)| इटली के विदेश मंत्री एंजेलिनो अल्फानो ने बीते बुधवार को कहा कि संकटग्रस्त लीबिया में स्थिरता बहाली करना उनकी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है।
इटली ने त्रिपोली में एक साल पहले अपने दूतावास को दोबारा खोला है। उन्होंने कहा, इटली के लिए लीबिया में स्थिरता लाना शीर्ष प्राथमिकता है। त्रिपोली में एक साल पहले अपने दूतावास को दोबारा खोलने का फैसला लीबिया में स्थिरता लाने में प्रशासन की मदद करने की दिशा में ही था।
अल्फानो ने कहा कि इटली द्वारा किए गए निवेश के लाभदायक परिणाम रहे हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, त्रिपोली में हमारी सक्रिय उपस्थिति लीबिया और भूमध्यसागर क्षेत्र में स्थिरता लाने के प्रयासों के लिए राजनीतिक निवेश और सुदृढ़ द्विपक्षीय सहयोग को रेखांकित करता है।
No comments found. Be a first comment here!