बीजिंग, 08 अक्टूबर (वीएनआई) अंतर्राष्ट्रीय पुलिस संगठन ने बीते रविवार को घोषणा करते हुए बताया कि 'लापता' चीफ मेंग होंगवेई का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
लापता हुए इंटरपोल के चीफ मेंग होंगवेई का चीन में होने और जांच के दायरे में होने की खबर के बाद इंटरपोल की तरफ से यह बयान आया है। वहीं मेंग होंगवेई कई दिनों से लापता बताए जा रहे थे। इंटरपोल की तरफ से कहा गया है कि मेंग के इस्तीफे के बाद दक्षिण कोरिया के किम जोंग यांग को कार्यवाहक चीफ बनाया गया है। गौरतलब है 29 सितंबर को इंटरपोल के अध्यक्ष फ्रांस से चीन के लिए निकले थे। उनकी पत्नी ने बताया था कि मेंग के चीन पहुंचने के बाद उनसे संपर्क ना हो सका और तबसे उनकी कोई खबर नहीं थी। चीन का कहना है कि कानून का उल्लंघन करने के मामले में मेंग जांच का सामना कर रहे हैं। वहीं इससे पहले चीन ने कहा था कि गायब हुए इंटरपोल चीफ मेंग होंगवेई उनके यहां है और वो जांच के दायरे में हैं।
No comments found. Be a first comment here!