न्यूयॉर्क, 25 सितंबर, (वीएनआई) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के यूएन में दिए गए भाषण पर भारत की फर्स्ट सेक्रेटरी स्नेहा दुबे ने जवाब देते हुए कहा कि पाकिस्तान हमेशा से आतंक को बढ़ावा देता आया है और ये बात यूएन के मेंबर देश जानते हैं। उन्होंने साथ ही पाकिस्तान को पीओके खाली करने को कहा।
संयुक्त राष्ट्र में राइट टू रिप्लाई के तहत भारत की सेक्रेटरी स्नेहा दुबे ने इमरान खान के भाषण पर जवाब देते हुए कहा कि हम पाकिस्तान के नेता के दिए गए भाषण पर अपने राइट टू रिप्लाई के अधिकार का प्रयोग करते हुए कहना चाहती हूं कि पाकिस्तान के नेता हमेशा ही मेरे देश के आंतरिक मामलों को उठाते हैं और विश्व स्तर पर झूठ को फैलाने के लिए इस प्रतिष्ठित मंच की छवि को धूमिल करते हैं। उन्होंने आगे कहा, बहुत ही अफसोस की बात है कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के नेता ने मेरे देश के खिलाफ झूठे और दुर्भावनापूर्ण प्रचार करने के लिए यूएन के मंच का दुरुपयोग किया है। पाकिस्तान ऐसा करके दुनियाभर के देशों का ध्यान अपने देश की उस स्थिति से हटाने की कोशिश कर रहा है, जहां आतंकवादियों को मुफ्त पास दिया जाता है और वह लोग उसका आनंद लेते हैं।
No comments found. Be a first comment here!