नई दिल्ली, 12 सितम्बर, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच बीते बुधवार रात को भारत और चीन के सैनिक पूर्वी लद्दाख में भिड़ गए और दोनों के बीच काफी देर तक धक्का-मुक्की होती रही।
एक जानकारी के अनुसार यह घटना 134 किलोमीटर लंबी पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे पर हुई, जिसके एक तिहाई हिस्से पर चीन का नियंत्रण है, हालांकि दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर पर बातचीत के बाद स्थिति सामान्य हो गई है और मामला नियंत्रण में है। गौरतलब है है कि जिस वक्त भारतीय सैनिक पट्रोलिंग पर थे और इसी दौरान उनका आमना-सामना चीन के पीपल्स लिब्रेशन आर्मी के सैनिकों के साथ हो गया था, चीनी सैनिकों ने इलाके में भारतीय सैनिकों की मौजूदगी का विरोध किया इसके बाद दोनों ओर के सैनिकों में धक्का-मुक्की होने लगी।
No comments found. Be a first comment here!