संयुक्त राष्ट्र, 12 जून (वीएनआई)| संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने उत्तर कोरिया और अमेरिका के नेताओं के राजनयिक संबंध सुधारने की दिशा में उनके प्रयासों की सराहना की।
गुटेरेस ने सोमवार को कहा, सिंगापुर में जो हो रहा है, उसे पूरी दुनिया देख रही है। उन्होंने दोनों नेताओं की राजनयिक संबंधों को सुधारने की दिशा में प्रयासों की सराहना की और इस सम्मेलन के लिए अनुकूल स्थितियां बनाने में योगदान देने वालों का भी आभार जताया। किम जोंग उन और डोनाल्ड ट्रंप दोनों रविवार को ही सिंगापुर पहुंच गए थे। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शांति और परमाणु निरस्त्रीकरण स्पष्ट और साझा उद्देश्य बना रहेगा और इसके लिए सहयोग और समझौते की जरूरत है।
No comments found. Be a first comment here!