डोनाल्ड ट्रंप ने कहा हमले पर ईरान को मिलेगा करारा जवाब

By Shobhna Jain | Posted on 26th Jun 2019 | विदेश
altimg

वॉशिंगटन, 26 जून, (वीएनआई) अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अमेरिका और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच ईरान को चेतावनी दी कि किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और कुछ क्षेत्रों में यह उसके लिए तबाही ला सकता है। 

डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, ईरान का नेतृत्व अच्छा और सहानुभूति जैसे शब्दों को नहीं समझता है। उनके पास यह नहीं है। दुखद है कि वे स्ट्रेंथ और पावर को समझते हैं और USA दुनिया की सबसे शक्तिशाली मिलिट्री फोर्स है, जिसने पिछले दो सालों में ही 1.5 ट्रिलियन डॉलर का निवेश किया है। उन्होंने आगे लिखा, 'ईरान के शानदार लोगों को बेवजह मुसीबतें झेलनी पड़ रही हैं। उनकी लीडरशिप अपना पूरा पैसा आतंकवाद पर खर्च कर रही है और दूसरी चीजों पर काफी कम। ट्रंप ने आगे कहा कि अमेरिका नहीं भूला है कि ईरान ने IED और EFP's (बम) का इस्तेमाल कर 2000 अमेरिकियों की जानें ली हैं और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए। 

वहीं अमेरिका ने कहा है कि ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अल खमैनी और शीर्ष सैन्य अफसरों के साथ ही वह विदेश मंत्री जवाद जरीफ पर भी प्रतिबंध लगाएगा। इस पर ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने कहा कि अधिकारियों के खिलाफ नए प्रतिबंध दिखाते हैं कि वॉशिंगटन वार्ता की पेशकश पर झूठ बोल रहा है। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही ट्रंप ने ईरान पर कड़े प्रतिबंध लगाने वाले आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिस पर ईरान ने तीखी प्रतिक्रिया दी। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india