वाशिंगटन, 11 मई (वीएनआई)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उन्हें खुशी है कि आतंकवादी संगठन आईएस)के पांच मॉस्ट वांटेंड आतंकवादियों को पकड़ लिया गया है।
इनमें अबू बकर अल-बगदादी का मुख्य सहायक अबू जेद-अल इराकी भी है। इराकी सूत्रों के अनुसार पकड़े गए आईएस आतंकवादियों में से चार इराक के और एक सीरिया का है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर कहा,आईएस के पांच मॉस्ट वांटेंड आतंकवादियों को पकड़ लिया गया है।
इन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बीते तीन महीने से अभियान शुरू किया गया था। ये सीरिया और तुर्की में छिपे हुए थे। दो इराकी अधिकारियों ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि वे कई महीनों से आईएस के कई आतंकवादियों पर नजर रखे हुए थे लेकिन इस साल की शुरुआत में उन्हें खुफिया जानकारी मिली थी, जिनसे उनकी गिरफ्तारी हो पाई।
No comments found. Be a first comment here!