स्ट्रासबर्ग (फ्रांस), 14 दिसंबर, (वीएनआई) फ्रांस के स्ट्रासबर्ग शहर में एक क्रिसमस बाजार में तीन लोगों की हत्या करने वाले बंदूकधारी को पुलिस ने मार गिराया।
वहीं इस्लामिक स्टेट ने इस बंदूकधारी को अपना ‘लड़ाका’ बताया है। गौरतलब है फ्रांस के 700 से अधिक सुरक्षा बल मंगलवार रात को हुए खूनखराबे के बाद से ही 29 वर्षीय चेरिफ चेकत्त की तलाश कर रहे थे। चेकत्त को फ्रांसीसी सुरक्षाबलों ने साल 2005 में संभावित आतंकी की सूची में रखा था।
गृहमंत्री क्रिस्टोफे कास्टनर ने कहा कि तीन पुलिसकर्मियों ने उत्तर पूर्वी फ्रांसीसी शहर के न्यूदोर्फ इलाके में सड़क पर घूमते हुए देखने के बाद चेकत्त से पूछताछ करने की कोशिश की लेकिन उसने गोली चला दी। वह इसी शहर में पला-बढ़ा है। उन्होंने कहा पुलिसकर्मियों ने फौरन जवाबी कार्रवाई की और हमलावर को मार गिराया।’ चेकत्त की मां, पिता और दो भाई मंगलवार रात से कस्टडी में हैं।
No comments found. Be a first comment here!