टोरंटो/नई दिल्ली 10 जून (वी एन आई)दूर देश कनाडा मे भांगड़ा डालते हुए भारतीय मूल के सांसद ही नही, उनके साथ संसद के स्पीकर ज्यॉफ रीगन और कनाडा के सांसद भी...्हैरान मत होइये...कनाडा के सांसदों का एक ऐसा वीडियो भारत सहित पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है. इस मे कनाडा के मैरीटाइम भांगड़ा ग्रुप के एक कार्यक्रम में कनाडा के सांसद भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. खास बात यह है कि कनाडा के सांसद एंडी फिलमोर ने ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में कनाडा की संसद के स्पीकर ज्योफ रीगन भी भांगड़ा कर रहे हैं.
मोटे ऑकंड़ो के अनुसार कनाडा मे सिखो की संख्या लगभग पॉच लाख यानि लगभग 1 प्रतिशत है.कनाडा की त्रुदो सरकार मे केबीनेट स्तर के रक्षा मंत्री हरजीत सिंह सज्जन सहित तीन सिख मंत्री है. गौरतलब है कि इस आबादी को देखते हुए कनाडा के कुछ शहरो और प्रांतो को 'मिनी पंजाब' कहा जाता है. एक बार कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से आए एक छात्र ने उनकी कैबिनेट में सिखों की संख्या पर सवाल किया था तो उन्होंने चुटकी लेते हुए जवाब दिया कि इतने सिख तो भारत के प्रधानमंत्री मोदी की कैबिनेट में भी नही हैं.
इस वीडियो को 2 जून को फेसबुक में शेयर किया गया है. जिसको 289,946 बार देखा जा चुका है. इसे 2,900 बार शेयर भी किया जा चुका है.
कनाडा के संस्कृति विभाग की ओर से आयोजित किए गए कार्यक्रम में मैरीटाइम भांगड़ा ग्रुप का भांगड़ा भी काफी पसंद किया जा रहा है. इसको भी चार लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.