पटना, 08 अप्रैल, (वीएनआई) दुनियाभर में जारी कोरोना आतंक के बीच भारत के सबसे पिछड़े राज्य बिहार के लिए माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स की संस्था बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने 15000 कोरोना टेस्ट किट उपलब्ध कराए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से भेजे गये किट मिल चुके हैं। गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब बिल गेट्स ने बिहार के लिए कोई मदद दी हो। इससे पहले भी उनकी फाउंडेशन बिहार सरकार को कई तरह की मदद देती रही है। वहीं बिल गेट्स खुद बिहार का दौरा कर चुके हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी कई बार मुलाकात भी हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!