लागोस, 07 मई, (वीएनआई) नाइजीरिया में एक तेल टैंकर में विस्फोट हो गया। इस घटना में कम से कम 55 लगो मारे गए, जबकि 37 अन्य घायल हो गए।
खबरों के अनुसार विस्फोट पश्चिम अफ्रीकी देश की राजधानी नियामे में हवाईअड्डे की ओर जाने वाली सड़क पर रविवार रात हुआ। पीड़ित पलटे हुए टैंकर से तेल निकालने की कोशिश कर रहे थे। वहीं आंतरिक मामलों के मंत्री मोहम्मद बजूम ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि विस्फोट में 37 अन्य घायल हुए हैं। बजूम ने राष्ट्रपति महामदौ इसौफोउ के साथ दुर्घटनास्थल का दौरा कर अपने ट्विटर अकाउंट पर फ्रेंच में पोस्ट किया, एयरपोर्ट डिस्ट्रक्टि में एक टैंकर ट्रक के पलट जाने के बाद हुई त्रासदी वाली जगह पर इस सुबह प्रधानमंत्री के साथ, जो गैस स्टेशन से ज्यादा दूर नहीं हूं।
No comments found. Be a first comment here!