बगदाद, 4 सितम्बर (वीएनआई)| इराक की पुलिस ने ताल अफार से आतंकवादी संगठन आईएस के 23 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ताल अफार को हाल ही में आईएस के चंगुल से आजाद कराया गया था।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, निनेवेह पुलिस प्रमुख वातिक अल-हमादानी ने रविवार को बताया कि आतंकवादी अल-अयादियाह से भाग खड़े हुए थे। अल-हमादानी ने कहा कि ताल अफार में घुसे आईएस के आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन इनके पास हथियार नहीं थे और न ही ये आत्मघाती हमलावर थे। इराक फौजें एक सप्ताह के सैन्य अभियान के बाद ताल अफार पर दोबारा नियंत्रण करने में सफल रही थी।
No comments found. Be a first comment here!