अंकारा, 1 जून (वीएनआई)| तुर्की के सिरनाक प्रांत में उलुदेरे शहर के निकट हेलीकॉप्टर दुर्घटना में सेना के 13 सैनिकों की मौत हो गई।बताया जाता है कि आज सुबह उड़ान भरते ही यह हेलीकॉप्टर बिजली के एक ्तार से टकरा जाने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया.कुर्दिश विद्रोहियो से टक्कर लेने के लिये सेना इस क्षेत्र मे नियमित तौर पर अपने अभियान चलाती है.
समाचार एजेंसी ने तुर्की सशस्त्रबल की ओर से जारी बयान में कहा कि एएस532 कूगर शैली का हेलीकॉप्टर बुधवार को सेनोबा से 13 सैनिकों को लेकर जा रहा था जिसके बाद वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह दुर्घटना तुर्की-इराक सीमा के पास सेनोबा जिले में हुई है। जांच दल को रवाना कर दिया गया है।इस दुर्घटना के बाद रक्षा मंत्री फिकरी इसीक घटनास्थल पर पहुंचे।