तेहरान, 3 मई (वीएनआई)| ईरान के पश्चिमी कोगिलुये और बोयर-अहमद प्रांत में बुधवार को 5.2 रिक्टर पैमाने पर आए भूकंप में 105 लोग घायल हो गए।
भूकंप का केंद्र 30.834 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 51.559 डिग्री पूर्वी देशांतर में आठ किलोमीटर की गहाई में दर्ज किया गया। भूकंप के झटकों के बाद लोग डरकर सड़कों पर निकल आए। सड़कों पर गश्ती कर रहे दमकलकर्मी लोगों से घरों के भीतर जाने से बचने की हिदायत देते नजर आए।
अभी तक किसी तरह की बड़ी क्षति नहीं हुई है लेकिन रिहायशी क्षेत्रों में आंशिक क्षति पहुंची है। डेना और सिसाक्त क्षेत्रों में संचार और बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। बोयर-अहमद काउंटी के गवर्नर शाहरोख केनारी का कहना है कि पानी की प्रमुख पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने की वजह से माडवन शहर में पीने के पानी की सप्लाई बाधित हुई है।
No comments found. Be a first comment here!