वेटिकन सिटी, 25 दिसम्बर (वीएनआई)। पोप फ्रांसिस ने कल देर रात भारी सुरक्षा के बीच वेटिकन में क्रिसमस की पूर्वसंध्या पर क्रिसमस ्प्रार्थना सभा को संबोधित किया और इस मौके पर दुनिया भर से जुडे श्र्द्धालुओ को आशीर्वचन दिये।
क्रिसमस मास को ईसा मसीह के जन्म का उत्सव के रुप में मनाया जाता है जो पोप के लिए क्रिसमस सीजन का पहला सबसे बड़ा आयोजन है। इस दौरान पोप ने िस बात पर चिंता जताई दी कि क्रिसमस को अब भौतिकवाद,तड़क भड़क ने घेर लिया है लेकिन इसमें संवेदन्शीलता और अधिक विनम्रता की जरूरत है।
इस पूरे साल पोप ने शरणार्थियों के प्रति करुणा का ्बरते जाने आग्रह किया। उन्होंने ईसाइयों से यह याद रखने को कहा कि ईसा मसीह खुद भी एक प्रवासी थे। कैथोलिक चर्च के प्रमुख पोप फ्रांसिस ने शरणार्थी बच्चों के साथ हो रहे अत्याचारों की निंदा भी की। उन्होंने अलेप्पो जैसे सीरियाई शहरों में भूख, खतरनाक प्रवासी मार्गो और बमबारी का सामना कर रहे बच्चों के दुख दर्द को दूर करने मे सहयोग देने को कहा ।
सेंट पीटर बेसीलिका गिरजाघर के अंदर हुई प्रार्थना सभा मे यूरोप मे आतंकी हमलो के मद्देनजर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये गये