अमेरिका में ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के कैंपस में गोलीबारी, आठ घायल
शिकागो,२८ नवंबर (वी एन आई)अमरीका की ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी में गोलीबारी की खबर है जिसमे आठ लोग घायल हुए है.उन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे कैंपस में अचानक अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. रिपोर्टों के मुताबिक कोलंबस में कैंपस के भीतर एक संदिग्ध हमलावर के मौजूद होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है. अभी उसे पकड़ा नहीं जा सका है.
आपातकालीन सेवाओं ने छात्रों से बचकर वहां से भागकर सुरक्षित जगह पहुंचने के लिए कहा है.
इसके कुछ ही क्षण बाद एक दूसरे ट्वीट में लोगों से सुरक्षित ठिकानों पर रहने और कॉलेज के एरिया दूर रहने का आग्रह किया गया है.वी एन आई