वाशिंगटन, 22 मई । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा इटली के टस्कनी के एक रिसॉर्ट में गोल्फ खेलते कैमरे में कैद हुए हैं।
द हिल पत्रिका के मुताबिक ओबामा इस सप्ताहांत टस्कनी के कास्टिगलियन डेल बोस्को रिसॉर्ट में गोल्फ खेलते देखे गए।
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ओबामा किसके साथ गोल्फ खेल रहे थे लेकिन इस वीडियो में ओबामा को गोल्फ कोर्स में देखा जा सकता है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पद ग्रहण करने के शुरुआती महीनों में ओबामा सार्वजनिक तौर पर कम ही दिखाई दिए हैं, लेकिन वह अब एक बार फिर सार्वजनिक क्षेत्र में नजर आने लगे हैं।
ओबामा ने राष्ट्रपति पद से हटने के बाद अप्रैल में पहली बार सार्वजनिक तौर पर जनता को संबोधित किया था। उन्होंने शिकागो विश्वविद्यालय के छात्रों को अपने मन की बात कही थी।
--आईएएनएस