लंदन 12 जुलाई (अनुपमा जैन, वीएनआई) बेल्जियम के ब्रसेल्स में यूरोज़ोन के देशों के वित्त मंत्रियों की बैठक आज सुबह फिर शुरू होगी. इससे पूर्व शनिवार को हुई बैठक मे कई मंत्रियों ने ग्रीस के ख़र्चों में कटौती के प्रस्ताव के अमल में लाने पर शंका ज़ाहिर की, यूरोज़ोन के देशों के वित्त मंत्री चाहते हैं कि ग्रीस राहत पैकेज के बदले सुधार करने के वादों के प्रति और गंभीरता दिखाए.गौरतलब है कि प्रधानमंत्री सिप्रास ने हालांकि स्वीकार किया था कि नए प्रस्ताव उनके चुनावी वादों के ख़िलाफ़ हैं पर इसके बावजूद सिप्रास ने \'विश्वसनीय सुधारों\' का वादा किया और इसी के तहत ग्रीस की संसद 13 अरब यूरो की खर्च कटौती को तैयार हो गयी थी गत 10 जुलाई को ग्रीस द्वारा यूरोज़ोन को दिये गये नये बेलआउट प्रस्ताव पर 300 में से 250 सांसदों ने इसके पक्ष में वोट किया। िससे पूर्व ग्रीस की सरकार में एक सुधार कार्यक्रम पर सहमति बन गई ्थी और उसने अपने अंतरराष्ट्रीय कर्ज़दाताओं के सामने इसे पेश कर दिया था, जिसमे माना जा रहा था कि इन सुधारों में करों में बढ़ोतरी और पेंशन में बदलाव शामिल हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूरोग्रुप के प्रमुख यरून डिसलब्लूम के अनुसार बातचीत \"अब भी बेहद मुश्किल दौर में\" है लेकिन काम चल रहा है ्दूसरी तरफ ग्रीस के आर्थिक मामलों के मंत्री योरगस स्टथेकिस के अनुसार वो \"आगे बढ़ने को प्रतिबद्ध हैं.\"
उल्लेखनीय है कि इस प्रस्ताव में रखे कई विचारों को गत रविवार को हुए जनमत संग्रह में लोगों ने अस्वीकार कर दिया था.