मुम्बई 10 दिसम्बर(वीएनआई) अभिनेता सलमान खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने हिट एंड रन मामले में सेशन कोर्ट के फैसले को पलटते हुए गुरुवार को सभी आरोपों से बरी कर दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि वर्ष 2002 के इस मामले में जो सबूत पेश किए गए, उनके आधार पर सलमान खान को दोषी ठहराया जाना मुमकिन ही नहीं था। फैसला सुनते ही सलमान अदालत में रो पड़े। उल्लेखनीय है कि कि 2002 में मुंबई में सलमान की तेज रफ्तार कार फुटपाथ पर चढ़ गई थी। इसमें एक शख्स की मौत हुई थी।
गौरतलब है कि 'हिट एंड रन' मामले में सेशन कोर्ट से सलमान खान को पांच साल की सज़ा हुई थी
अदालत अभिनेता का इंतज़ार कर रही थी और जैसे ही वह अदालत पहुँचे, उन्हें फ़ैसले की प्रति थमा दी गई और कहा गया कि वह दोषी नहीं हैं.
इससे पहले न्यायाधीश एआर जोशी ने गुरुवार को अदालत में घुसते ही कहा था कि वे फ़ैसला देना चाहते हैं लेकिन इसके लिए सलमान ख़ान का होना आवश्यक है.
अदालत ने अपने आदेश में कहा है कि सलमान का पासपोर्ट वापस लौटाया जाए. वकील ने इसके लिए अपील की थी.सलमान खान का पासपोर्ट निचली अदालत के आदेश के बाद ज़ब्त कर लिया गया था.
फ़ैसले से जुड़ी मुख्य बाते इस प्रकार है
1. सलमान को पुलिस की ओर से उपलब्ध कराए गए अंगरक्षक रवींद्र पाटिल का बयान भरोसेमंद नहीं क्योंकि वे कई बार अपने बयान बदल चुके हैं और अब क्योंकि वह जीवित नहीं हैं, ऐसे में उनसे दोबारा जिरह भी नहीं हो सकती. कोर्ट ने उनके बयान को पूरी तरह नकार दिया है
2. अभियोजन पक्ष की दलीलें और साक्ष्य मज़बूत नहीं थे और वह यह साबित नहीं कर सके कि घटना के दिन गाड़ी सलमान चला रहे थे.
3. अदालत ने कहा कि इसका कोई सुबूत नहीं कि सलमान ख़ान उस दिन नशे में थे.
4. अदालत ने घटनास्थल के पंचनामे में भी कई त्रुटियां पाईं और कहा कि इसे सावधानी से किया जा सकता था.
5. सलमान ख़ान के पहुँचते ही अदालत ने फ़ैसला सुना दिया.
6. जज ने कहा कि अभियोजन पक्ष अपनी बात साबित करने में नाकाम रहा.
7. इस तरह के साक्ष्यों पर किसी को दोषी नहीं कहा जा सकता और अदालत जनभावनाओं में बहकर फ़ैसला नहीं कर सकती.
8 गायक कमाल खान, जो कार में सलमान खान के साथ थे, से भी सवाल-जवाब किए जाने चाहिए थे
दूसरी तरफ अभिनेता सलमान खान को बरी कर दिए जाने पर बॉलीवुड में जश्न का माहौल है है. बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी, फैसला आने के बाद दिग्गज फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि ये पूरे देश के लिए अच्छी खबर है.
व सलमान खान के पिता ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये सलमान खान के चाहने वालों की जीत हैे.